कानपुर-
अपने दो दिवसीय दौरे पहुचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
आज और कल दो दिवसीय दौरे पर पहुचे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कानपुर के चकेरी हवाई अड्डे से निकलकर सबसे पहले अपने गुरु हरीहर नाथ शास्त्री भवन श्याम नगर पहुचे जहाँ उन्होंने ने एकांत में अपने गुरु हरिहर दास महाराज से मुलाकात की।।
गुरु से मिलने के बाद बाहर मीडिया से बात करते हुवे राजनाथ सिंह ने इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार के संयोजक पद पर मनाही पर कहा कि यह उनके गठबंधन का आंतरिक मामला है हम उस पर कुछ भी नही कहना चाहते। वह मिलकर लड़ना चाहते या अलग अलग होकर यह उनका फैसला है।।
वही अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा में चारो शंकराचार्य के साथ आने की सहमति ने बनने पर राजनाथ सिंह ने कहा कि जो महूर्त है वह सोच समझ कर किया गया है।।
वही रक्षा मंत्री राजनाथ आज रात्रि भोजन यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के आवास पर करेगे और सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेगे।
कल सुबह 9.30 पर रक्षा मंत्री चकेरी स्थित एयर फ़ोर्स स्टेशन में सेना के शहीद जवानों की याद में शहीद मेमोरियल पर पुष्पांजलि, अर्पित करने के साथ एयर फोर्स स्टेशन में आयोजित अन्य कार्यक्रमों में शामिल भी होंगे।।
इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।