*अभिषेक जैसवाल रिपोर्टर कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर दो गम्भीर रूप से घायल सिंहचौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा ब्रह्मनगर निवासी सुशील कटियार अपने साथी अशोक कटियार के साथ बाइक से सोमवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे शिवराजपुर खेरेश्वर स्थित भगवान भोले शंकर के दर्शन करने जा रहे थे , बाइक सवार अभी सम्भलपुर गांव के पास पहुचे थे तभी सामने से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइक सवार रोड़ किनारे जाकर गिरे जिससे सुशील कश्यप का पैर टूट गया और अशोक कटियार के हाथ मे फैक्चर हो गया , मौके पर पहुची थाना पुलिस ने दोनों घायलों को पास में स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया तथा भाग रहे कार सवारो को थाने लेकर आयी ।