By Roshani Chaurasia / 16 September 2021.
ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट -(बहराइच) बहराइच कस्बे मे कस्बा निवासी अमित गोयल पुत्र छेदी लाल गोयल के प्रतिष्ठान में बीती रात बुधवार को चोरों ने जीने का ताला तोड़ कर गल्ले में रखी एक लाख दस हजार रूपए नगद व दस गत्ता नेस्टोजेन दूध कीमत 48000रू पार कर दिया सुबह जब अमित गोयल उठे तो घटना की जानकारी हुई तत्काल मटेरा थाना प्रभारी को सूचित किया।मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने घटना स्थल का का जायजा लिया वा जल्दी चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया बीच बाजार हुई इस घटना से लोगों में दहशत पैदा हो गई है।