By Admin Roshani Chaurasia / 16 September 2021
ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट- 15 सितंबर 2021 (बहराइच) बहराइच-आज दिनाँक 15-09-2021 को पुलिस अधीक्षक बहराइच सुजाता सिंह महोदया द्वारा थाना हरदी का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय,
महिला हेल्प डेस्क, हवालात, शस्त्रागार, बैरिक, भोजनालय एवं अपराध सम्बन्धी रजिस्टरों को विधिवत चेक किया गया साथ ही कार्यालय के अन्य महत्वपूर्ण रजिस्टरों को चेक करते हुये सभी रजिस्टरों के उचित रखरखाव एवं अद्याविधिक किये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये
इसके अतिरिक्त महोदया द्वारा बीट व्यवस्था के क्रियान्वयन हेतु व अभियोगों में दाखिल वाहनों के रखरखाव के सम्बंध में व थाना परिसर की साफ सफाई के विषय मे सम्बन्धित को विशेष हिदायत दिया गया। तथा महोदया द्वारा थाने पर नियुक्त समस्त महिला आरक्षियों को मिशन शक्ति व मिशन अपराजिता को सफल व और अधिक प्रभावी बनाए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।