30.9 C
Kanpur
Thursday, September 12, 2024
spot_img

Latest Posts

प्रधानमंत्री के 71वें जन्मदिन पर कोवैक्सिन व कोविड सील्ड के प्रतीक वाले केक को काटकर जन्मदिन मनाया#Public Statement

By Roshani Chaurasia / 16 September 2021

वाराणसी। गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव के पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र के द्वारा जिला मण्डलीय अस्पताल कबीरचौरा के वैक्सीन सेंटर पर प्रधानमंत्री के 71वें जन्मदिन पर केक काटा गया। इस शाम की सबसे खास बात यह रही कि खोए से बने कोवैक्सिन व कोविड सील्ड के प्रतीक वाले केक को काटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन मनाया गया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने देश में डाक्टर व चिकित्सा कर्मियों के अभूतपूर्व सहयोग से देश मे 77करोड़ लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए सभी का बहुत आभार एवं अभिनंदन व्यक्त किया । उन्होंने लोगों को वैक्सीन लगवाने मे सहयोग देने तथा कोरोना काल मे निरंतर जनता के सहयोग मे तत्पर रहने वाले सभी डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ का माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया और उन सबका मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 में जन्मदिन की खुशी में 17 सितंबर से 21 दिन तक वाराणसी में 71 प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा।

बनारस के संसदीय क्षेत्र में भाजपा आपको हमारी उमर लग जाए की दृढ़ संकल्प के साथ विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम का आयोजन होगा। इसके साथ ही 17 सितंबर पीएम मोदी के जन्मदिन से 7 अक्टूबर तक उनकी पहली बार गुजराती कमान संभालने के दिन तक सेवा माल्यार्पण अभियान को भी नरेंद्र मोदी के सम्मान में चलाया जाएगा। पीएम मोदी के जन्मदिन की खुशी में वाराणसी के भारत माता मंदिर में 71 हजार दीपों को जलाया जाएगा और गंगा में का 71 मीटर की चुनरी चढ़ाने और सभी विधानसभा में 71- 71 किलो लड्डू बांटने का भी आयोजन होगा।

50% LikesVS
50% Dislikes

Latest Posts

spot_img

Don't Miss