कानपुर के थाना चकेरी इलाके में स्थित मैकूपुरवा से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक 14 वर्षीय नाबालिक लड़की को लव जिहाद के चंगुल से आजाद करा कर पुलिस को सुपुर्द किया है।वही सभी आरोपी विशेष धर्म के लोग फरार है।जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।जानकारी के
मुताबिक बजरंग दल के नेताओ ने बताया की एक माता पिता ने अपनी लापता 14 वर्षीय नाबालिक को नवरात्र में खोजने की गुजरी की थी ।जिस पर उनको सूचना मिली की मैकू पुरवा निवासी दानिश जिसकी उम्र 20 साल है।फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से लड़की को अपने जाल में फसा कर अपने माता के संग 14 वर्षीय नाबालिक लड़की को अगवाकर उसका धर्म परिवर्तन कर कमरे बंद कर रखा लड़की का नया नाम दिया मुस्कान खान और उसको नमाज पढ़ने के लिए अपने साथ ले जाते थे और उसके बाद कमरे में बंद कर दिया जाता था।जिसको बजरंग दल के
कार्यकर्ताओं ने खोज निकाला और थाना चकेरी पुलिस के हवाले कर दिया।मौके से दानिश परिवार सहित घर से भाग निकला।पुलिस को परिजन लिखी शिकयत से रहे है।पुलिस का कहना है।पीड़ीत लड़की के बयान के आधार पर विधि संगत कार्यवाही की जाएगी।बाइट पीड़ीत पिता बाइट बजारंज दल नेता