30.9 C
Kanpur
Thursday, September 12, 2024
spot_img

Latest Posts

बेरिया घाट पंचभीखा मेले में प्रशासन की जमकर हो रही है तारीफ श्रद्धालुओं की सुविधाओं का रखा जा रहा है विशेष ध्यान।

7 November 2022

मल्लावां हरदोई । कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर क्षेत्र के मशहूर बेरिया घाट पर पांच दिवसीय पंचभीखा मेले का विशेष इतिहास है जहां पर क्षेत्र की जनता व श्रद्धालु 5 दिनों का कल्पवास करते हुए गंगा स्नान कर पुण्य का लाभ कमाते हैं। क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशु द्वारा इस ऐतिहासिक मेले को जब से राजकीय मेला घोषित करवाया गया है तब से प्रशासन भी चुस्त-दुरुस्त, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई ,महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कपड़े बदलने से लेकर उनके शौचालय तक की व्यवस्था की कमान अपने हाथ में संभाल रखी है।

एसडीएम बिलग्राम राहुल विश्वकर्मा कश्यप के नेतृत्व में राजस्व अमला से लेकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था, नगरपालिका, नहर विभाग सहित तमाम विभागों के सरकारी कर्मचारी और अधिकारी पांच दिवसीय मेले में घाट पर रुक कर व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संभाले हुए हैं। नगर पालिका नगर पंचायत नहर विभाग तथा साफ-सफाई की व्यवस्था सफाई कर्मचारियों ने जिस स्तर पर संभाल रखा है ।वास्तव में जनता के बीच तारीफों के पुल बंधे हुए हैं।

एसडीएम बिलग्राम राहुल विश्वकर्मा कश्यप, नगर पालिका मल्लावां अधिशासी अधिकारी मुकेश निगम अपनी समस्त टीम , नगर पंचायत कुरसठ की अधिशासी अधिकारी देवांशी दीक्षित अपनी टीम सहित, शारदा नहर सिंचाई विभाग के सुभाष चंद्र गौतम अपनी टीम सहित अपनी जिम्मेदारियों को मेले में ही रुक कर बखूबी निभा रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन के अधिकारी व जवान मेले की सुरक्षा व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

पालिका स्तर पर सफाई कर्मचारियों के नायक व सफाई कर्मचारी भी बखूबी अपने फर्ज को निभाते हुए देखे जा रहे हैं। बेरिया घाट मेले में कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं के बीच सरकार की मंशा के अनुरूप प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जमकर तारीफ हो रही है। घाट पर पधारे हुए आचार्यों ने बताया बताया कि 8 नवंबर को होने वाली गंगा आरती सायं 7:30 बजे होगी जिसमें श्रद्धालु समय का विशेष ध्यान रखें।

50% LikesVS
50% Dislikes

Latest Posts

spot_img

Don't Miss