By Admin Digvijay Singh / 19 April 2024
(रिपोर्ट विष्णु चंसौलिया ब्यूरो जालौन)जालौन के कोंच में पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के निर्देशन में सीओ कोंच उमेश पान्डेय के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस तथा कोंच पुलिस ने गत दिनों मंदिर व बाजार से लूट व टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन अंतर्जनपदीय टप्पेबाज गिरोह के तीन सदस्यों को कैलिया बाईपास रोड पर वाहन चैकिंग में रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।पुलिस ने जवाब में फायरिंग की जिसमें दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए एवं एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को बदमाशों के पास से 21200 रुपए नकद तथा तीन तमंचा, कारतूस बरामद किए हैं।