वृद्ध के साथ ठगी में एक अभियुक्त गिरफ्तार
मनी वर्मा 6 अक्टूबर 2023
कानपुर-क्रेडिट की लिमिट बढ़ाने के नाम पर वृद्ध के साथ ठगी करने वाले एक अभियुक्त को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है अभियुक्त ने स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नम्बर की कालर आइडी लगाकर वृद्घ को झांसे में लिया था क्राइम ब्रांच की साइबर सेल टीम अभियुक्त के खिलाफ विधिक कारवाई कर रही है
घटनाक्रम के मुताबिक आवेदक अखिलेश कुमार अग्निहोत्री निवासी उजियारी पुरवा थाना नबाबगंज कानपुर नगर के साथ दिनांक 15 जुलाई 2023 को आवेदक के फोन पर स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नम्बर से फोन आया जिसमें क्रेडिट कार्ड की
लिमिट बढाने के लिये क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ जानकारी हासिल की जिसके बाद आवेदक के क्रेडिट कार्ड से कुल 1.82 लाख रुपये कट गये जिसके पश्चात आवेदक द्वारा दिनांक 29.7.23 को साइबर
सेल कार्यालय आकर अपने साथ हुई धोखाधडी के सम्बन्ध में प्रार्थनापत्र दिया जिसकी शिकायत संख्या 1318/2023 व मुकदमा अधिनियम संख्या 183/2023 धारा 66 डी आईटी एक्ट थाना नवाबगंज अभियोग पंजीकृत है जिसकी साइबर सेल द्वारा जांच के क्रम में पाया कि आवेदक के साथ हुई धोखाधडी का पैसा
अलग अलग मर्चेंट जैसे क्रेड, ड्रीम प्लग, हाउसिंग डॉट कॉम, ब्लिंकिट आदि के माध्यम से कोटक महिन्द्रा के 2 अलग अलग खातों में स्थानांतरण हुआ है, उक्त खातों की जांच की गयी तो पाया कि जनपद गाजियाबाद में खाताधारक सरस्वती मण्डल पुत्री उत्पल मंडल निवासी आरसी 880 दीपक विहार खोडा कालोनी जिला गाजियाबाद तथा दूसरा खाता वरुण कुमार निवासी ए-23 अगर नगर प्रेम नगर 3 आर किरारी सुलेमान नगर नई दिल्ली के नाम से संचालित थे खाताधारक सरस्वती मंडल द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि मैने अपने खाता का एटीएम कार्ड व रजिस्ट्रड मोबाइल नम्बर का सिम कार्ड उसके साथ काम करने वाले मनीष राजपूत पुत्र स्वगीर्य सुजीत सिंह निवासी आरसी 242 दीपक विहार खोडा कालोनी थाना खोडा जनपद गाजियाबाद को दिया था मनीष राजपूत उपरोक्त को गिरफ्तार कर थाना नवाबगंज पुलिस को सुपुर्द किया गया थाना नवाबगंज द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है गिरफ्तार करने वाली अपराध शाखा टीम का विवरण उपनिरीक्षक सचिन कुमार साइबर सेल, आरक्षी वासुदेव साइबर सेल, आरक्षी मनोज कुमार सर्विलांस सेल, चालक आरक्षी प्रवीण कुमार शामिल रहे!