By Admin Roshani Singh / 01 January 2024
कानपुर: उत्तर प्रदेश सरकार बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के तहत करोड़ों रुपयों का व्यारा न्यारा कर रही है। ताकि प्रदेश की गर्भवती महिलाओं व नवनिहाल बच्चों के परिवार को भरपूर पुष्टाहार मिल सके। वही कानपुर के जाजमऊ मनोहर नगर ऊंचा टीला स्थित आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकत्रियों द्वारा समय से लोगो को सिर्फ इसलिए इन्तेजार करवाया जाता है कि क्षेत्र के पार्षद फखर इकबाल के आने के बाद ही राशन का वितरण किया जाएगा।
सुबह 10 बजे से राशन वितरण होने की प्रक्रिया दोपहर के 2 बजे के बाद पार्षद के आने पर शुरू हुई। इस बीच लाइन में गर्भवती महिलाओं संग उनका पूरा परिवार परेशान होता रहा, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने गर्भवती महिलाओं की होने वाली परेशानी को अनदेखा कर पार्षद की आवभगत में लगी रही।
बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत बच्चों, गर्भवती और धाती महिलाओं को हर माह सूखे राशन का वितरण किया जा रहा है। इसमें गेहूं का दलिया, चना की दाल और सोयाबीन रिफाइंड का वितरण होता है। फतेहपुर गांव में शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र पर राशन का वितरण किया जा रहा था। आरोप है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने मनमानी तरीके से राशन वितरण करना शुरू किया। वहीं मीडिया के पहुंचने पर लोगो ने जमकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों पर धांधली के आरोप लगाएं।
लोगो का कहना था कि सरकार द्वारा मिलने वाले संपूर्ण पुष्टाहार के साथ धांधली की जा रही है। किसी भी बच्चे को उसका पूरा लाभ नहीं दिया जा रहा है। कभी चने की दाल व दलिया दी जा रही है तो कभी वो भी नसीब नहीं हो रहा है। इस बार तीन महीने बाद राशन दिया गया है वो भी कुछ लोगो को पूरा दिया गया और कुछ लोगो को आधा ही मिला है। लोगो ने यहां तक आरोप लगाया कि कार्यकत्रियों द्वारा राशन को चोरी कर बेचा भी जा रहा है।
साथ ही लोगो का कहना था कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अभद्रता भाषा का भी प्रयोग किया जाता है।
वही जब पार्षद फखर इकबाल से बात की गई तो उनका कहना था कि मुझे सिर्फ इस बार ही राशन वितरण के लिए बुलाया गया है मुझे इसकी कोई जानकारी नही है कि इस विभाग के तहत क्या क्या बांटा जाता है। जबकि लोगो ने ही पार्षद फखर इकबाल का भंड़ा फोड़ दिया लोगो ने बताया कि पिछले बार पार्षद राशन वितरण में आये थे सिर्फ कुछ लोग को ही राशन मिला था बाकी लोगो को यह कह कर वापस भेज दिया गया था कि राशन खत्म हो गया है। आपको बताते चले कि वार्ड 96 के पार्षद फखर इकबाल नही है बल्कि इनकी पत्नी रोमा फखर इकबाल है।
वहीं पूर्व पार्षद प्रत्याशी व समाजसेवी मो. कमरान ने बताया कि घंटो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने लोगो को सिर्फ इसलिए इन्तेजार करवाया की पार्षद के आने पर ही राशन का वितरण होगा। इस आंगनवाड़ी केंद्र में सिर्फ धांधली के साथ राशन चोरी का काम हो रहा है। केंद्र के बाहर कोई बोर्ड तक नही ही जिस पर यह लिखा हो कि कितनी मात्रा में राशन बांटा जाना है। मो. कामरान ने कहा कि इस आंगनवाड़ी केंद्र में हो रही धांधली व मनमानी की शिकायत संबंधित विभाग में करेंगे।