By Admin Digvijay Singh / 16 January 2022.
(अमित कौशल की रिपोर्ट)कानपुर. महाराजा मणि कुंडल सेवा संस्थान रजि. के तत्वावधान में मोतीझील, कानपुर स्थित मणि कुंडल वाटिका में अयोध्या वासी वैश्य समाज के आदिपुरुष व पूज्यनीय महाराजा मणि कुंडल जी की जयंती कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया.
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाराजा मणि कुंडल जी की प्रतिमा व छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाज सेवी स्वतंत्र अग्रवाल जी के द्वारा हुआ, तत्पश्चात सबने मिल कर महाराजा मणि कुंडल जी की आरती एवं प्रसाद ग्रहण किया गया. इस मौके पर समाज के चुनिंदा व्यक्तित्व को उनके समाज के प्रति समर्पण के लिए उन्हें “मणिकुंडल गौरव” से सम्मानित किया गया।
महाराजा मणि कुंडल जी जयंती कार्यक्रमों की श्रृंखला में कानपुर दक्षिण के यशोदा नगर वार्ड 63 मे भी महाराजा मणि कुंडल सेवा संस्थान के निर्देशन में सेवा संस्थान के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दुर्गा प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में महाराजा मणि कुंडल जी का पूजन वंदन कर तहरी खिचड़ी वितरित की गई।
महाराजा मणि कुंडल सेवा संस्थान के संस्थापक संरक्षक उमाशंकर गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्ध गोपाल प्रभाकर, राष्ट्रीय महामंत्री मनोज गुप्ता गुड्डू,सुशील गुप्ता, संदीप कौशल, दीपक कौशल, अमित कौशल, रामचंद्र गुप्ता, प्रदीप गुप्ता,शंकर गुप्ता, रमेश नेता एवं अयोध्या वासी वैश्य समाज के लोग शामिल हुए।