30.9 C
Kanpur
Thursday, September 12, 2024
spot_img

Latest Posts

मलूक पीठाधीश्वर के मुखारबिन्द से भागवत कथा 24 से बालकृष्ण दास महाराज की पुण्य स्मृति पर होगी भागवत कथा व संकीर्तन,

मलूक पीठाधीश्वर के मुखारबिन्द से भागवत कथा 24 से बालकृष्ण दास महाराज की पुण्य स्मृति पर होगी भागवत कथा व संकीर्तन, बैठक में तय की गई दिनांक २५ जून २०२४ को भव्य कलश यात्रा समय दोपहर ३ बजे से। ललितपुर।
श्री लक्ष्मीनृसिंह मंदिर तालाबपुरा
महंत गंगा दास महाराज की अध्यक्षता में नगर के गणमान्य नागरिकों की एक अवश्यक बैठक संपन्न हुई। जिसमें 24 जून से तुवन मंदिर प्रांगण में आयोजित होने वाली भागवत कथा को लेकर विचार विमर्श हुआ। बैठक में साकेत बासी महामंडलेश्वर बालकृष्ण दास महाराज की पावन पुण्यस्मृति पर आयोजित वाली श्रीमद् भागवत महोत्सव के आयोजन तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक में

महंत गंगादास जी महाराज ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 24 जून से 30 जून तक किया जा रहा है। कथा व्यास के रूप में जगदगुरु देवाचार्य मलूकपीठा धीश्वर डॉ स्वामी राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज के

मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने का शुभ अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया की श्रीमद्‌भागवत कथा तुबन मंदिर प्रांगण परिसर में प्रतिदिन अपराह्न ३ बजे से ७ बजे तक होगी श्रीमद् भागवत कथा के साथ ही नरसिंह मंदिर परिसर में प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से हनुमतयज्ञ, संतों द्वारा हनुमान चालीसा के 1 लाख पाठ प्रतिदिन रात्रि 8 बजे

रासलीला का अभिनय एवं सातौ दिन अखंड हरी नाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 28 जून को रात्रि 8 बजे चित्र विचित्र महाराज द्वारा कथा पंडाल में भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर देश के अनेक महापुरुषों संतों का आगमन एवं आशीष वचन प्राप्त होगा। उन्होंने बताया की 24 जून को अपाराह 3 बजे से श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव की विशाल कलश यात्रा नरसिंह मंदिर से प्रारंभ होकर

सावरकर चौक घंटाघर होते हुए कथा मंडप में तुवन मंदिर परिसर तक जाएगी। जहां पर कथा महोत्सव का शुभारंभ होगा। उन्होंने ललितपुर सहित बुन्देलखण्ड के धर्म प्रेमियों का आवाहन किया कि श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव में उपस्थित होकर आनंद प्राप्त करें।
परमपूज्य जगतगुरु मलूकपीठादीश्वर डॉक्टर
राजेंद्र दास देवाचार्य की पावन
सानिध्य मैं एवं मंगलमयी उपस्थिति एवं उनके मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करना जनपद के निवासियों के लिए गौरब का विषय है, महाराज के साथ ही जगदगुरु रामानंदाचार्य पढ्‌नविभूषण एवं ज्ञानपीठ सम्मान से विभूषित स्वामी रामनद्राचार्य महाराज तुलसी पीठाधीश्वर चित्रकूट, ढीला गद्याचार्य मंगल पीठाधीश्वर यासज़ट माधवाचार्य महाराज डाकोर गुजरात, महंत क्यागी

किशोरदास देव जू महाराज वृंदावनधाम, महंत रामदास महाराज अयोध्या रसिकमाधव दास महाराज वृन्दावन महन्त रामप्रवेश दास जी महाराज वृंदावन परम पूज्य महा मंडलेश्वर संतोष दास महाराज सतुआ बाबा वाराणसी, मदन मोहन दास जी महाराज वृंदावन सीताराम दास जी महाराज वृन्दावन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज बागेश्वर धाम आदि महापुरुषों का कथा महोत्सव में पावन सानिध्य एवं आशीवच्चान प्राप्त होगा, उनके अलावा देश के अनेक महापुरुषों
अनेक संतों का भी आगमन श्रीमद्

भागवत कथा महोत्सव में हो रहा है उन्होंने जनपद वासियों से अनुरोध किया विशाल शोभायात्रा एवं श्रीमद्‌भागवत कथा महोत्सवाव में उपस्थित होकर जीवन का आनन्द प्राप्त करें। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन, शशिराजा बुन्देला, प्रदीप चौबे, अजय तिवारी नीलू, सरदार बीके, सुभाष जायवाल, धमेन्द्र राक्त, विलाख पटैरिया, नरेश कुमार बिदुआ, सुधाशु शेखर हुण्ठत् निखिल तिवारी, पार्षद गिरीश पाठक सोनू कौस्तुब चौबे, हदेश हुण्डैत, विवेक सबैया जगदीश सिंह लोधी, राजेन्द्र बाजपेई, रावराजा, बच्चू राजा बुन्देला, महेश नैया, मनीष अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, संजय अजय तोमर, अजय नायक, उदित रावत, राजेन्द्र

मालवीय, दीपक राठौर शुभम कौशिक, हरीष्टशंकर शाहू वृजेश स्वानी, शुभम् पस्तोर, रमेश रावत, पंकजा हुण्डैल, अजय पटैरिया जगदीश प्रसाद द्विवेदी हरनारण सिंह तोमर, कैलाश
निरंजन, डा. रामगोपाल साहू श्रीराम समाधिया, राजेश लिटौरिया, भगवन नारायण बाजपेई, संतोष चौबे, वृजेन्द्र रावत्, श्रीकांत करौलिया, राहुल चौबे नरेश कुमार बिदुआ, सुशांशु शेखर हुडैल, कमलापत रिछारिया, प्रताप नारायण गोस्वामी, दिवाकर शर्मा

गोविन्द नारायण रावत, रसिक लाल चौबे जगदीश सिंह लोधी, डा. दीपक चौबे, प्रमोद गुप्ता, गिरजाशंकर दुबे, पावन कौशिक, अजय प्रताप सिंह तोमर, प्रवीण हुम्डैत, दुर्गा प्रसाद पाठक, डा. विक्रांत तोगर, आलोक चतुर्वेदी, चंद्रशेखर राठौर, विवेक सड़ैया गिरीश चौबे, सुबोध गोस्वामी, रज्जन शर्मा, अमित पाराशर मुकेश गुप्ता, विष्ण कुमार अग्रवाल, शरद सौरा, राजेन्द्र बाजपेई सत्येन्द्र प्रताप सिंह सिसौदिया, अंकुर रावत् डा. एसपी पाठक, हरीमोहन बांके बिहारी चौरसिया, प्रकाश चौरे शिब्बू राठौर, राब राजा, राजीव हुण्ठैत्, राजीव मोहले, भरत श्रीवास्तव, अनुजा चौबे, मेहुल चतुर्वेदी रविन्द शुक्ल शिवम्, ओपी रिछारिया, मुकेश शर्मा मानू पार्थ चौबे, रमेश श्रीवास्तव, जितेन्द्र राठौर, दीपक राठौर, नितिन, चिदेव दुबे, अमित कुमार नायक पार्षद, नरेन्द्र पाठक, अतुल सोनी, प्रमोद साहू, नवल किशोर सोनी, अभिषेक नायक, राधव शर्मा, रोहिल रावत् कृष्णकांत सोनी, आदित्य वैद्य, संग्राम चौबे मगन लाल साहू जगदीश प्रसाद,

प्यारे राजा, सचिन साहू, सुनील सैनी, शशिकांत दीक्षित, पंकज हुण्डैत अजय जैन अज्जू रविशंकर सोनी, प्रदीप रिछारिया, राजीव बबेले सम्पू संजू श्रोती नागेन्द्र रावत, अनुजकांत दीक्षित, राजू सोनी, महेश बर्मा, रोहित चतुर्वेदी मुकेश साहू वैभव गुप्ता, रविकांत तिवारी, आकाश साहू अभिषेक चौबे वरिष्ठ पत्रकार अरविंद संज्ञा रज्जन चतुर्वेदी आशू चतुर्वेदी विशाल संज्ञा आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन डॉ ओमप्रकाश शास्त्री ने किया।
कैप्शन फोटो
1- श्री लक्ष्मीनृसिंह मन्दिर प्रांगण में बैठक करते हुए महन्त गंगादास जी महाराज

100% LikesVS
0% Dislikes

Latest Posts

spot_img

Don't Miss