By Admin Digvijay Singh / 17 December 2023
संवाददाता टीकम सिंह / कानपुर। बिल्हौर (शिवराजपुर) नशा करने से व्यक्ति अपने जीवन और परिवार सदस्यों को खात्मे की राह पर चल पड़ता है उपनिरीक्षक शिवकरण वर्मा ने नशा को मुक्त करने के लिए दो मिनट तक मौन धारण भी किया था उन्होंने बताया की सिगरेट शराब पान गुटखा खाने पीने वाले लोगो को जागरूक किया जा रहा है शराब पान गुटखा सिगरेट आदि सभी मनुष्य के फेफड़े गुर्दे खराब कर अपना घर बना लेते है जिससे कैंसर जैसी घातक बीमारी से लोग ग्रसित होकर इसकी चपेट में आ जाते है।
रविवार को क्षेत्र के छतरपुर गांव दूधेश्वर मंदिर धाम पर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवकरण वर्मा ने नशा मुक्ति जागरूक शिविर कैंप लगाकर ग्रामीण जनता को जागरूक किया है दो सैकड़ों से अधिक ग्रामीणों ने इस मिशन के तहत संकल्प लेते हुए परिवार के मुखिया पर नशा न करने के लिए अंकुश लगाने की बात कही है महिलाओं ने कहा की वह अब अब इस मिशन के तहत वह जागरूक होकर परिवार में शराब व अन्य नशा करने वाले सदस्यो पर अंकुश लगाएंगी पुलिस की इस पहल से जनता में काफी पुलिस के प्रति अच्छी भावनाएं आई है
बिल्हौर एसीपी अजय कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर पटेल वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवकरण वर्मा राम सहाय इंटर कॉलेज के लैक्चरार अरविंद यादव प्रोफेसर कुलदीप गंगवार डिग्री कॉलेज लैक्चरार प्रवीण कटियार सहित (राधन) ग्राम प्रधान मुकेश कश्यप श्याम राठौर अनुज सैनी प्रभाकर अवस्थी रागिनी कुशवाहा के साथ दो सैकड़ा से अधिक ग्रामीण उपस्थिति रहे थे।