मनीष पांडे 9 जनवरी 2023
उन्नाव:सुमेरपुर ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में सुमेरपुर ब्लाक में अगस्त से पंजीकृत क्षय रोग से ग्रषित चालीस मरीजो को कंबल वितरित किए गए जिससे ठंड के मौसम में मरीजो ने राहत महसूस की यहाँ मरीजों के लिए अलाव की व्यवस्था और उनके खान पान की व्यवस्था भी की गई कम्बल प्राप्त करने वाले मरीजो में शिवकला देवी बनियां खेरा,रामप्रकाश मवईया,शिवरानी अजीति खेड़ा छोटेलाल
केदारखेड़ा लल्लू शाह मुड़ीयन खेड़ा ,महावीर तकिया राजकुमार चौहनन खेड़ा सहित चालीस मरीजों को कंबल वितरण किया गया
इस मौके पर-प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र कृष्ण, चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजकुमार सोनकर,बीपीएम गौरव चौधरी वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक हरीश मिश्रा वा फॉर्मेशिस्ट उमेश चंद्र, राकेश कुमार आदि रहे।