12 अक्टूबर 2022.
संवाददाता अक्षय त्रिपाठी टड़ियावां/हरदोई… ब्लाक प्रमुख रविप्रकाश ने बुधवार को प्रमुख कक्ष में क्षेत्रीय जनता की शिकायतें सुनीं और निस्तारण के लिए सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उनके समक्ष मृत्यु प्रमाण पत्र और शौचालय से सम्बन्धित अधिकतर शिकायतें आयी इस पर ब्लाक प्रमुख ने सम्बन्धित कर्मचारियों को प्राथमिकता पर शिकायतें निस्तारित करने के निर्देश दिए।
बैठक में ब्लाक कर्मचारियों से गावों में चल रही सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कहा ग्रामीणों की समस्याओं को अधिकारी व कर्मचारी गम्भीरता लेते हुए काम करें। कहा कि सरकारी योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले किसी भी कर्मचारी की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में आईं अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। इस दौरान छोटू अवस्थी,संजीव मिश्रा, अम्बरीश द्विवेदी,प्रधान अरविंद वर्मा, रमेश गढी, सर्वेंद्र कुमार, रामकिशोर, प्रधान प्रतिनिधि सतीश वर्मा,दिनेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।