11 नवंबर 2022 संवाददाता अभिनव द्विवेदी
हरदोई। माधौगंज थानाक्षेत्र के सूरतपुरवा गांव के सामने बघौली रोड पर तेज गति से बघौली की ओर जा रहे डम्फर ने स्कूल बस में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर गई। बस में सवार बच्चे बाल-बाल बच गए जबकि चालक सरफुद्दीनपुर निवासी अवधकिशोर बुरी तरह जख्मी हो गया है।
घटना सुबह 7:30 बजे की है जब स्कूली बस बच्चों को लेकर मल्लावां कोतवाली के ग्राम ईश्वरपुर साई स्थित एसडीएलवीएस इण्टर कॉलेज जा रही थी। भयंकर टक्कर को लेकर स्कूली बच्चे सहम गए। घायल चालक को इलाज के लिए हरदोई भेज दिया गया है।
चालक ने बताया कि बेकाबू डम्फर कस्बे से बघौली की ओर जा रहा था। टक्कर इतनी भीषण रही कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं उसके भी गम्भीर चोटें आई हैं। ग्रामीणों की मदद से बस को काटकर चालक को सुरक्षित निकाला जा सका है। घटना स्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। डम्फर चालक मौके से फरार हो गया है।