1 नवंबर 2022
दैनिक देश मोर्चा संवाददाता मनी वर्मा
सनातन संस्कृति और संस्कारों की रक्षा कैसे हो इसको लेकर कानपुर में कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज ने प्रेस वार्ता की इस दौरान उन्होंने कहा कि लंबे इंतजार के बाद सनातन धर्म का अच्छा समय आया है,,, उन्होंने कहा कि अयोध्या की तर्ज पर मथुरा और काशी के मामलों की भी सुनवाई की जाए देवकीनंदन महाराज ने बढ़ती
जनसंख्या के मद्देनजर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की उन्होंने कहा कि देश की संसद में धर्माचार्यो का होना अति आवश्यक है जो राजनेताओं को सही दिशा दे सके,,, उन्होंने कहा कि पहली बार राजनैतिक स्तर से सनातन धर्म को उसका वास्तविक मान सम्मान मिल रहा है वंही ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने को सनातन धर्म का गौरव बताया!