संवाददाता मनी वर्मा कानपुर 22 फरवरी 2023
भगवत दास घाट मलिन बस्ती को सरकार के अगले आदेश तक उजाड़ा जाना अनुचित : पचौरी
भगवत दास घाट मलिन बस्ती उजाड़ें जाने का मामला फिर गरमाया , सांसद ने ढाढस बंधाया…. आजादी के पूर्व से बसी मलिन बस्तियों पर फिर एक बार उजाड़ें जाने का मामला गरमा गया गया है वर्ष 2021 में सुप्रीम कोर्ट में उक्त मामले कों खारिज किए जाने के बाद पुनः सेना द्वारा दी गई चेतावनी के अनुसार 25 फरवरी 2023 को बल पूर्वक बस्ती वासियों को बेघर किए जाने की समस्या से दुखी बस्ती वासियों का प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को सांसद पचौरी से उनके कैंप कार्यालय पर भेंट कर ज्ञापन सौंपा उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने भगवत दास घाट मलिन वस्ती वासीयो को सेना द्वारा बेघर करके हटाये जाने को एक जन विरोधि कार्य बताया है उनके अनुसार सेना अधिकारियों से सरकार द्वारा उन बस्ती वासीयो की वैकल्पिक आवास व्यवस्था किये जाने तक धैर्य बनाये रखे सुझाव दिया है क्योकिं विगत दिनो इस बस्ती सहित अन्य कई बस्तियो के वासियो की वैकल्पिक आवासीय व्यवस्था किये जाने के बाद ही उन्हे हटाये जाने की योजना नगर स्तर पर बनाई गई थी। जिसके तहत शहर की स्मार्ट सिटी अंतर्गत शहर की 9 मलिन बस्तियों के कया काया कल्प का सकल्प लिया गया था बताते चले बुधवार को दिए ज्ञापन में बस्ती वासियों ने पाँच कन्याओ के विवाह व होली त्यौहार के आधार पर राहत की माग की है जिसपर सांसद पचौरी ने सभी बस्ती वासियों को धैर्य बंधाते हुए उन्हे भरोसा दिया है कि केंद्र सरकार की कल्याण कारी योजनाओं के अनुसार किसी भी मलिन बस्ती को हटाने से पूर्व वैकल्पिक आवास व्यवस्था को दिया जाना न्यायसंगत होगा उन्होंने बताया की आजादी के पूर्व से रह रहे भगवत दास घाट निवासियों को बेघर नही किया जाय!