11 November 2022
चौबेपुर — क्षेत्र के ग्राम पंचायत मालौ में जिलाधिकारी की चौपाल आयोजित होने की सूचना मिलते ही नियत स्थान पर बड़ी संख्या में आसपास गांव से ग्रामीण पहुंच गए। हालांकि जिलाधिकारी के गांव ना पहुंचने पर ग्रामीणों को खासी निराशा का सामना करना पड़ा।
ग्राम प्रधान छोटे चौरसिया के अनुसार जिलाधिकारी के चौपाल की सूचना दी गयी थी। इस दौरान मंच आदि तैयार कर सारी व्यवस्था कर ली गयी थी। सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण भी जमा हो गए थे। इसे दुर्भाग्य ही कहा जायेगा कि अधिकारियों के न आने के कारण कार्यक्रम रद् कर दिया गया।
बताया कि एएनएम, कुछ शिक्षकों के अलावा जिले के कई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी समय पर पहुंचे और विभाग से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए स्टाल भी लगाये । जिलाधिकारी के न पहुचने से ग्रामीणों ने रोष जताया तथा सूचना देकर बुलाने वालों को कोसते हुए लौटे। वैसे बताया गया कि रामा मेडिकल कॉलेज में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारियों की व्यस्तता के चलते चौपाल को 2 बजे के बाद स्थगित कर दिया गया था।
मौके पर खंड विकास अधिकारी शिवनारायण कश्यप ने लोगों से उनकी समस्याएं सुनी तथा पशु चिकित्सक राजेश कुमार , जे ई मानसिंह , एडीओ कोआपरेटिव उदय सिंह ,कानूनगो प्रदीप त्रिपाठी , ग्राम प्रधान छोटे चौरसिया , सचिव विनय पटेल , सचिव अनिल श्रीवास्तव , सचिव सुरेश चंद्र , सचिव अरविन्द पाल , सचिव असीम सोनकर , सचिव शिवप्रताप सिंह , बोरिंग टेक्नीशियन चमनप्रकाश , पूर्व प्रधान रामू मिश्रा , लेखपाल राघवेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों महिलाएं व ग्रामीण मौजूद रहे है।