By Roshani / Religious/ 13 October 2021.
(आकाश सविता की रिपोर्ट) कानपुर गुजैनी सी ब्लॉक मंदिर में क्षेत्रीय लोगों ने मिलकर मंदिर में लगी हुई कई वर्षों की पुरानी मूर्तियों को बदलकर विशाल मूर्तियों की स्थापना कराई, मंदिर में 3 दिनों से दुर्गा माता की मूर्ति वह भोले शंकर की शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के साथ माता की प्रभात फेरी करके विधि-विधान द्वारा मंदिर में मूर्तियों की स्थापना की गई मूर्तियों की प्रभात फेरी ढोल बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई।
मंदिर परिसर में मंदिर निर्माण का भी कार्य हो रहा है क्षेत्र की जनता का कहना है कि हम सभी लोग मिलकर इस मंदिर का भवन निर्माण कराएंगे और यह कार्य सभी लोगों के सहयोग से होगा, मंदिर की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा में उपस्थित रहे राकेश कुमार अरविंद सिंह रामकिशोर,अजीत सिंह, रमेश,अजय, आशा शुक्ला,अमित,निर्मला,पिंकी,सिमरन,अंजली, सुशांत, लक्ष्य, अभय,युवराज, आदि लोग उपस्थित रहे।