By Admin Digvijay Singh / 17 January 2024
- ज्योति बाबा नशा मुक्त भारत के लिए श्री राम सेवा सम्मान से सम्मानित
- सनातन हिंदू संस्कृति दुनिया के लोगों को मानती अपना परिवार…ज्योति बाबा
- नशा करेगा भगवान राम की कृपा से दूर…ज्योति बाबा
- राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए राम के आदर्शों को करें आत्मसात…ज्योति बाबा
कानपुर । श्री राम का यश ऐसा है कि आप दुनिया में कहीं भी चले जाओ लोग रामराज्य के बारे में जानते तो हैं इससे एक कदम और आगे जाकर हम हर युग में उस रामराज्य की अवधारणा को स्थापित करें, प्रभु राम केवल परिवार और समाज नहीं, बल्कि संपूर्ण जीव और परिवेश की बेहतरी के लिए कर्तव्यपरायणता की बात करते हैं कर्म पथ पर उन्होंने खुद को एकाग्र रखा और संयमित रहे,हर परिस्थिति में जिंदगी मार्ग दिखाती रही और वो उस पथ पर आने वाली हर मुश्किल को गले लगाते उनका सामना करते हुए आगे बढ़ते रहे,श्री राम ने सिखाया की उतार-चढ़ाव तो जीवन का अंग है,दुख किसने नहीं सहा और किसे नहीं होगा पर यदि संकल्प मजबूत रहे और संकटकाल में संयम बनाए रखें तो हम बड़े से बड़े तूफान झंझावात का सामना कर सकते हैं ।
उपरोक्त बात बजरंग सेवा समिति के तत्वाधान में बालाजी महाराज मंदिर प्रांगण में आयोजित श्री राम महोत्सव,कंबल वितरण व खिचड़ी भोज कार्यक्रम में नशा मुक्त भारत अभियान के लिए पिछले 35 वर्षों से अखंड प्रयासरत अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने श्री राम सेवा सम्मान से सम्मानित होने के बाद समस्त राम भक्तों को अपने संदेश में कहीं,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि 22 जनवरी को 500 वर्षों के संघर्ष के बाद हमारे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है और वो दिन भारत में ही नहीं विश्व में राम राज्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा और जिस पवित्र मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है
इस मुहूर्त में एक बड़ी बुराई नशा को छोड़ने का संकल्प लेकर राम राज्य के ध्वज वाहक बने, क्योंकि राम जीवन भी है तो राम मुक्ति भी है इसीलिए जीवन को राममय बनाने के लिए राम का नशा ही काफी है यह पान मसाला,तंबाकू,सिगरेट,शराब,हुक्का बार,ड्रग्स बहुत छोटे पड़ जाते हैं इसीलिए हर अभिभावक की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति विचारधारा से ओत प्रोत परिवेश देने के साथ नशे के रोग से बचाए।
बजरंग सेवा समिति के सर्वेश सोनकर व प्रीति सोनकर ने कहा कि प्रभु राम संपूर्ण जीवन सामाजिक समरसता का अनुकरण पाथेय हैं,श्री राम ने वनगमन के समय प्रत्येक कदम पर समाज के अंतिम व्यक्ति को गले लगाया,समाज की संग्रहीत शक्ति के कारण ही भगवान राम ने आसुरी प्रवृत्ति पर प्रहार किया और समाज को निर्भयता के साथ जीने का मार्ग प्रशस्त किया,संपूर्ण सनातन परिवार हमारा परिवार है। कार्यक्रम का भव्य संचालन शैलेंद्र पांडे शैलू भैया ने किया।
इससे पूर्व ज्योति बाबा ने नशा मुक्त भारत हेतु अखंड राम ज्योति प्रज्वलित कर भगवान राम के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प कराया। अन्य प्रमुख राम भक्त सर्व श्री यज्ञ कांत शुक्ला,सनी सिंह,मनोज बाजपेई,दिनेश तिवारी,सुभाष पाल,मोंटी गुप्ता,आलोक सोनकर,नितिन गुप्ता,अवधेश यादव,ऋषि सक्सेना,बाउआ यादव,नीरज दीक्षित,सीता पासवान,निर्मला पांडे इत्यादि थी।