By Admin Digvijay Singh / 18 October 2023
कानपुर-भारतीय सेना की 137 सीई टीएफटीए बटालियन 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स ने सरसैया घाट में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर घाट पर उपस्थित लोगों को एकत्रित करके “विशेष स्वच्छता अभियान” जिसके तहत “कचरा मुक्त घाट” और गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया तथा साथ ही घाट पर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घाट की साफ सफाई की गई
घाट पर पॉलिथीन और अन्य गंदगी को कूड़ेदान तक पहुंचाया गया घाट पर सभी लोगों ने मिलकर “कचरा मुक्त घाट” एवं “नहीं रुकेंगे स्वच्छ करेंगे” का संकल्प लिया गंगा टास्क फोर्स के कमान अधिकारी कर्नल वेदव्रत वैद्य और कानपुर स्थित कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार ओझा के दिशा निर्देश पर विगत 5 सालों से गंगा स्वच्छता अभियान,पौधा रोपण, घाटों की गश्त, जागरुकता अभियान निरंतर कर रही है इस अवसर पर गंगा टास्क फोर्स से सूबेदार ललित मोहन एवं अन्य जवान मौजूद रहे।