30 January 2023
(आकाश सविता की रिपोर्ट) कानपुर – शिव शक्ति समाज सेवी कार्यकर्ता समिति के द्वारा राष्ट्रशक्ति व समाज कल्याण सहित जनहित के कार्यों को सफलतापूर्ण 7 वर्ष होने पर समिति की बर्रा-आई ब्लाक मे आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुवात महाराजपुर विधानसभा के जनलोक प्रिय विधायक उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी के द्वारा दीप प्रज्जवलित व राष्ट्रगान से की गई ।
वही कार्यक्रम में आये 1971 की ऐतिहासिक विजय के साक्षी रहे मास्टर वारंट ऑफिसर महेंन्द्र पाल शर्मा सुबेदार” वाई०के० सिंह, सुबेदार मेजर हाकीम सिंह, सुबेदार हरमोहन सिंह वारंट ऑफिसर ए0एन0 त्रिपाठी व वरिष्ठ पत्रकार विकास चौहान, दीपक कुमार , शिवम् सविता जी को माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण समिति में पढ़ने वाले बच्चों द्वारा कारगिल युद्ध व दूसरी तरफ समाज में बढ़ रहे बालश्रम को रोकने हेतु कार्यक्रम पेश कर समाज को जागरूक किया ।
वहीं प्रदेश के जाने माने कलाकारों के द्वारा शिव तामडव, काली ताण्डव एवं राधा कृष्ण के जीवन से जुड़े मनोरम दृश्यों को दर्शाया गया, दूसरी तरफ आये अतिथि लोगों ने ताली बजा कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया ,समाज में बढ़ रहे बालश्रम को रोकने हेतु कार्यक्रम पेश कर समाज को जागरूक करने वाले बच्चों को वरिष्ठ पत्रकार विकास चौहान ने माल्यार्पण कर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। अमिति अक्ष नरेन्द्र सिंह चन्देल ने बताया उनको समिति पिछले 7 वर्षों से समाज को अति पिछड़े एवं जरूरतमंद लोगो की 7 वर्षों से सेवा कर रही है, ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति संस्थापक / अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह चन्देल, समिति कोषाध्यक्ष अजय चौरसिया, समिति उपाध्यक्ष सीमा देवी, प्रशांत शर्मा, केशवती, मानवी सिंह, शिखा दिवाकर उमेश कुमार मोहित द्विवेदी, गीता वर्मा, शशी मिश्रा, प्रशांत सैनी, रिंकी कुसुम शर्मा, प्राची श्रीवास्तव काजल गौतम, प्रिया गुप्ता, सोनी गुप्ता, रिंकू सोनी बीनू सचान, पियूष सिंह, नीतू दूबे, अजय अग्रवाल , प्रिया गुप्ता, शिवानी मिला. गायत्री मिश्रा आदि सभी उपस्थित रहें।