28 November 2022
मल्लावां हरदोई नवम्बर। शासन स्तर पर जेसीबी से मिट्टी का खनन करने पर रोक लगा रखी गई है लेकिन राजस्व प्रशासनिक मिलीभगत के चलते लगातार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना को ताक पर रखकर मल्लावां क्षेत्र में आए दिन जेसीबी मशीन से अवैध खनन अपने चरम पर हो रहा है।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद के सख्त आदेशों को दरकिनार करते हुए कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक अवैध खनन को रोकने में नाकाम दिखाई दे रहे हैं। क्षेत्र के बाबट मऊ भुड्डन पुरवा में बालू का खनन भी बराबर सुर्खियों में रहा है। अवैध खनन की जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को भी दी गई जिसके बाद भी इन दिनों मिट्टी के अवैध खनन के वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं।
मालूम हो कि मल्लावां क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य चल रहा है जिस पर मिट्टी का कार्य भी चल रहा है जिसमें करीब 40 से अधिक जगहों पर मानिक के अनुसार मिट्टी खुदाई करने के आवेदन भी किए गए हैं। वहीं कुछ अन्य जगहों पर भी चोरी छुपे भट्ठा मालिक भी जेसीबी मशीनों से अवैध खनन करवाने में लगे हुए।
इस बात की शिकायत अधिकारियों की जानकारी में दी गई लेकिन किन कारणों से अभी तक इन अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई यह आम जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है। आम लोग यहां तक कहने लगे हैं कि नाम योगी सरकार का ऊंचा जरूर है लेकिन बाबा की जानकारी में आए बगैर सारे अवैध काम उसी तरह संचालित हो रहे हैं फर्क यह पड़ा है की सुविधा शुल्क जरूर कई गुना हो गया है। देखना यह है समाचार प्रकाशित होने के बाद भी धरातल पर कोई कार्यवाही होती है या नहीं।