30.9 C
Kanpur
Thursday, September 12, 2024
spot_img

Latest Posts

गंगा के किनारे बसे गांवों में नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी ने किया गांवो का निरीक्षण

BY Admin Digvijay Singh / 18 अगस्त, 2023

कानपुर नगर। जनपद में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 द्वारा आज गंगा कटरी क्षेत्र में स्थित चैन का पुरवा एवं भोपाल का पुरवा गांवो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति श्री अजित सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कमल किशोर, जिला पूर्ति अधिकारी श्री राकेश कुमार तथा तहसीलदार सदर आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को जनपद में बढ़ते जलस्तर के क्षेत्र में स्थित आबादी के संबंध में निम्नलिखित निर्देश दिए:-

• अपर जिलाधिकारी
(वित्त एवं राजस्व ) को निर्देशित किया गया कि गंगा कटरी क्षेत्र में स्थिजत जिन-जिन गांवों में जल स्ततर बढ़ने से जल भराव की स्थितति उत्पपन्नन हो रही है, उन गांवों में 24 घण्टे तहसील के कार्मिकों की टीम बनाकर ड्यूटी लगाई जाए।

• तहसीलदार सदर को निर्देशित किया गया कि गांवों में बाढ़ चौकी को सक्रिय करते हुए उनमें आवश्यक राहत सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।

• तहसीलदार सदर को निर्देशित किया गया कि गंगा नदी में जल स्तर बढ़ने की स्थिति पर प्रभावित गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने एवं आवागमन हेतु जिला प्रशासन द्वारा नि:शुल्क व्यवस्थाएं कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।

• जिला पंचायत पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जलभराव वाले गांवों में अतिरिक्त सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए तथा लगातार दवा का छिड़काव कराते हुए गांव में साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें।

• जलभराव वाले गांवों में मेडिकल हेल्थ टीम द्वारा कैंप लगाते हुए गांव वालों का स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने के निर्देश दिए।

• जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जल भराव वाले समस्त गांवों में होम डिलीवरी के माध्यम से राशन वितरण कराना सुनिश्चित किया जाए।

50% LikesVS
50% Dislikes

Latest Posts

spot_img

Don't Miss