30.9 C
Kanpur
Thursday, September 12, 2024
spot_img

Latest Posts

कानपुर के पुलिस कमिश्नर ने बीजेपी के टिकट पर कन्नौज सीट से चुनाव लड़ने की बात कही#Public Statement

By Digvijay Singh / 9 January 2022.

(करन ठाकुर की रिपोर्ट) कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरूण को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई खबर यह थी कि उन्होंने वीआरएस ले लिया चर्चा है कि वह बीजेपी के टिकट पर कन्नौज सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं बता दें कि कन्नौज उनका पैतृक गांव है सबसे पहले स्वाट टीम गठित करने का श्रेय भी असीम अरूण को जाता है बताया जा रहा है कि उन्होंने शनिवार दोपहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी असीम अरुण 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं तीन अक्टूबर 1970 को इनका जन्म बदायूं में हुआ था इनके पिता श्रीराम अरुण भी आईपीएस थे उनकी गिनती भी प्रदेश के तेजतर्रार आईपीएस में होती थी

उन्होंने प्रदेश के डीजीपी का पद भी संभाला था आईपीएस असीम अरुण ने सिविल सर्विसेज में हाथ आजमाया इसका कारण था कि पिता इन्हें अपनी तरह आइपीएस अफसर ही बनते हुए देखना चाहते थे पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने फेसबुक में पोस्ट की गई अपने लेख में लिखा कि कि मैंने ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है क्योंकि अब राष्ट्र और समाज की सेवा एक नए रूप में करना चाहता हूं मैं बहुत गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता के योग्य समझा।

मैं प्रयास करूंगा कि पुलिस बलों के संगठन के अनुभव और सिस्टम विकसित करने के कौशल से पार्टी को अपनी सेवाएं दे सकूं और पार्टी में विविध अनुभव के व्यक्तियों को शामिल करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल को सार्थक बनाऊं मैं प्रयास करूंगा कि महात्मा गांधी द्वारा दिए तिलस्म की सबसे कमजोर और गरीब व्यक्ति के हितार्थ हमेशा कार्य करूं आईपीएस की नौकरी और अब यह सम्मान सब बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा अवसर की समानता के लिए रचित व्यवस्था के कारण ही संभव है ।

मैं उनकेे उच्च आदर्शों का अनुसरण करते हुए अनुसूचित जाति और जनजनजाति एवं सभी वर्गों के भाइयों और बहनों के सम्मान सुरक्षा और उत्थान के लिए कार्य करूंगा मैं समझता हूं किया सम्मान मुझे मेरे पिता स्वर्गीय श्री राम अरुण एवं माता स्वर्गीय शशि अरुण जी के पुण्य कर्मों के प्रताप के कारण ही मिल रहा है उनकी पुण्य आत्माओं को शत-शत नमन केवल एक ही कष्ट है अपनी अलमारी के सबसे सुंदर वस्त्र अपनी वर्दी को अब नहीं पहन सकूंगा अपने साथियों से विदा लेते हुए मैं वचन देता हूं वर्दी के सम्मान के लिए हमेशा सबसे आगे मैं खड़ा मिलूंगा आपको मेरी ओर से एक जोरदार सैलूट।

50% LikesVS
50% Dislikes

Latest Posts

spot_img

Don't Miss