By Admin Roshani / 2 October 2021.
(आकाश सविता की रिपोर्ट) कानपुर: इंस्टाग्राम एक ऐसा चीज है जहां पर लोग अपने टैलेंट के बल पर कामयाबी हासिल कर सकते हैं या फेसबुक , यूट्यूब , इंस्टाग्राम के जरिए लाखों दिलों पर राज कर सकते हैं , हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसे फैशन मॉडल है जो आज के समय में हजारों दिलों पर राज कर रहे हैं, उन्होंने आज के समय में अपनी कुछ अलग ही पहचान बना ली है आज हम बात करते हैं कानपुर में पैदा हुए रॉनी सिंह की जिन्होंने अपना टैलेंट लोगों तक पहुंचाने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। कानपुर में रहने वाले रॉनी सिंह का जन्म 17 मई 2004 को उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हुआ , रॉनी सिंह के पिता का नाम एस के सिंह (पम्मी) जो कि एक प्रॉपर्टी डीलर है
और इनकी माता आरती सिंह जो हाउस वाइफ है। मुंबई में फैशन मॉडल शो भी सीखा और अपने आपको बेहतरीन फैशन मॉडल बनाया। रॉनी सिंह को बचपन से ही एक्टिंग पसंद थी इसलिए रॉनी सिंह ने अपने स्कूल और घर पर एक्टिंग करके के सब को हंसाया करते थे अपने फैशन मॉडल शो को अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर शेयर करने लगे शुरुआत में इनके फोटो , विडियोज कम लाइक और कम व्यूज और बहुत से लोग इनको बुरा भला कहते थे, लेकिन उनके फैशन शो की इंस्टाग्राम पोस्ट पर धीरे-धीरे लाइक आना शुरू हो गए और कुछ ही समय में वे फेसबुक इंस्टाग्राम पर एक नाम बनकर उभरे । रॉनी सिंह का फैशन शो का अंदाज बहुत अच्छा था और लोगों को पसंद आया यही कारण उनकी कामयाबी बनी। इंस्टाग्राम पर फैशन शो के फोटोस , वीडियो पर अच्छा रिस्पांस आने के कारण रॉनी सिंह और भी कई सारे फैशन मॉडल इंस्टाग्राम पर शेयर करें जिसे लोगों ने काफी पसंद किया कुछ इसी तरह के लोगों के बीच में फेमस होने लगे रॉनी सिंह ने कई सारे सीरियल में काम किया है ,
रॉनी सिंह ने अपना पहला शो कानपुर फैशन नाइट में किया, जिसमें विजेता भी रहे और उसके बाद दिल्ली में मिस्टर एंड मिस इंडिया का शो किया , जिसमें सेकंड विजेता है और उसके बाद गुड़गांव में एक शो किया मिस्टर एंड मिस इंडिया का जिसमें मिस्टर टीन इंडिया बनाये, उसके बाद वे अपने ऑर्गनाइज के साथ रहने लगे। एक दिन रॉनी सिंह ने अपनी खुद की कंपनी ओपन की जिसका नाम रोन्स इंटरटेनमेंट रखा और कुछ ही दिनों में वेब सीरीज में काम करने जा रहे हैं कई सारी वेब सीरीज के ऑफर भी आ रहे है। रॉनी सिंह का सपना है की वे बॉलीवुड में एक्टर बनना है और रॉनी सिंह के घर पर माता पिता दोनो इनके काम से बिल्कुल खुश नहीं थे बचपन से ही इन्हें डांटना समझाना बना रहता था लेकिन आज लोगों के बीच में अपने बेटे को चमकता हुआ सितारा देखकर आज वह भी खुश है।। रॉनी सिंह की इंस्टाग्राम आईडी @Official_roney_gaba पर आप सब लोग बात कर सकते है।