By Admin Roshani Singh / 31 January 2024
कानपुर: शराब के लिए रुपये न देने पर पतंग कारीगर ने लगाई फांसी। चकेरी के ओमपुरवा में शराब के लिए रुपये न देने पर पतंग कारीगर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ओमपुरवा निवासी 26 वर्षीय राजू पतंग कारीगर था। वह मां सरोज, भाई सोनू और भाभी सुधा के साथ रहता था परिवारवालों ने बताया कि राजू नशे का लती था। बुधवार सुबह वह अपनी मां से शराब पीने के लिहे रुपये मांग रहा था। मांग पूरी न होने पर वह कमरे में गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काफ़ी देर तक जब राजू कमरे से बाहर नही निकला तो परिजनों ने अंदर जाकर देखा। जहां पर उन्हें राजू का शव लटकता मिला।