30.9 C
Kanpur
Thursday, September 12, 2024
spot_img

Latest Posts

माचलपुर पुलिस को मिली सफलता 05 साल से फरार दो स्थाई वारंटियो को किया गिरफ्तार

जिला ब्यूरो मोहित नाहर की खास रिपोर्ट राजगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद, एवं एसडीओपी खिलचीपुर श्री आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माचलपुर उप निरी जितेंद्र अजनारे के नेतृत्व में स्थाई वारंटियों की धरपकड़ की कार्रवाई की गई , थाना माचलपुर

में मुखबिर की सूचना पर दिनांक 16.11.22 को वारंटी प्रकरण क्रमांक 486/2017 धारा 457, 380 ipc के स्थाई वारंटी दुलेसिंह कंजर उम्र 32 साल निवासी बीरियाखेड़ी, थाना पाटन, जिला झालावाड (राजस्थान) एवं प्रकरण क्रमांक 428/2018 धारा 454, 380 भादवि के स्थाई वारंटी दुर्गेश सेन उम्र 24 साल निवासी गोघटपुर् को थाना माचलपुर पुलिस बल द्वारा पकड़ने में

सफलता हासिल की जिस को माननीय न्यायालय जीरापुर पेश किया गया। उक्त महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि जितेंद्र अजनारे , asi हुकूमसिंह काकरवाल , hc 201 करण सिंह, आरक्षक 778 विनोद , आरक्षक 766 रविन्द्र, आर 689 श्रीकांत शुक्ला का विशेष योगदान रहा !!

50% LikesVS
50% Dislikes

Latest Posts

spot_img

Don't Miss