By Admin Digvijay Singh / 6 November 2022
सिकंदरा कानपुर देहात। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सट्टी में मानकों की अनदेखी कर अवैध रूप से दवाओं की बिक्री पर शनिवार देर शाम औरैया व कानपुर देहात औषधि प्रशासन टीम की संयुक्त टीम ने सटटी स्थित मेडिकल स्टोर में छापेमारी की जांच के दौरान स्टोर संचालक लाइसेंस नहीं दिखा सका ,जबकि जांच के दौरान नशे में प्रयोग होने वाली सिरप इंजेक्शन इसके साथ ही एक्सपायर दवाओं का स्टॉक मिलने पर मेडिकल स्टोर सीज किया गया साथ ही नोटिस जारी किया गया ।
औरैया औषधि निरीक्षक ज्योत्सना आनंद व कानपुर देहात की संयुक्त टीम ने शाहजहांपुर सटटी स्थित मंसूरी मेडिकल स्टोर में छापेमारी की शाहजहांपुर में छापेमारी के दौरान शाहजहांपुर के दुकानदार मेडिकल स्टोर का शटर बंद कर निकल गए,सटटी मेडिकल स्टोर में जांच के दौरान नींद की नशीली गोलियां नशीले इंजेक्शन एक्सपायर दबा मिलने पर मेडिकल स्टोर सीज किया गया निरीक्षक रेखा सचान ने बताया कि छापेमारी में कई कंपनियों की प्रतिबंधित दवाएं मिली है अत्यधिक मात्रा में कोरेक्स सिरप मिला है।
वही दूसरी ओर संचालक शकील अहमद मंसूरी लाइसेंस नहीं दिखा सके जिनको नोटिस जारी किया गया , सूत्रों के अनुसार शाहजहांपुर वउआ मेडिकल स्टोर,पंकज मेडिकल स्टोर में व स्टोरों के गोदामों पर नशीली दवाओं नशीले इंजेक्शन का जखीरा हमेशा उपलब्ध रहता है जो आसपास के छुटभैया दुकानदारों को सप्लाई किया जाता है।
नाम न छापने की शर्त पर कुछ संभ्रांत व्यक्तियों ने बताया बउआ मेडिकल स्टोर शाहजहांपुर नशीली दवाओं नशीले इंजेक्शन , जेनेरिक दवाओं जो अन्य दवाओं के रेट से 3 गुना अधिक मूल पर दर्शाई जाती और बेची जाती हैं सूत्रों के अनुसार इन दवाओं का डुप्लीकेट कलेक्शन बउआ मेडिकल स्टोर जोकि इन दवाओं का सप्लाई करने का मेन अड्डा है जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान का मुंह देखा व्यवहार नजर आया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
शाहजहांपुर मेडिकल स्टोरों से ड्रग्स विभाग को महावारी में मोटी रकम परोसी जाती है, वही छोटे-मोटे दुकानदार पेट पालने के लिए परिवार चलाने के लिए मेडिकल स्टोर का संचालन किए हैं उन पर अक्सर गाज गिरती है बीते कुछ माह पहले चौरा में राजा मेडिकल स्टोर में प्रेगनेंसी किट बिना डॉक्टर की सलाह पर बेची जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था ड्रगस विभाग ने खानापूर्ति की और अभी तक उक्त मेडिकल स्टोर पर कोई कार्रवाई नहीं की , जिसमें ड्रग्स विभाग कानपुर देहात का सौतेला व्यवहार साफ नजर आता है।