By Admin Roshani Singh / 22 March 2023
(संवाददाता मनी वर्मा की रिपोर्ट )कानपुर नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष देवीदीन भाऊ की अध्यक्षता में संघ कार्यालय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक में हिंदू नव वर्ष की सभी को शुभकामनाएं बधाई प्रेषित किया गया बैठक का संचालन संघ के महामंत्री रमाकांत मिश्रा ने किया और बताया कि यह हिंदू नया साल और चैत्र नवरात्रि के रूप में संपूर्ण देशवासी सनातन धर्म की परंपरा कायम रखते हुए एक दूसरे को बधाई प्रेषित किया संघ के पदाधिकारियों ने संगठन में घोषित किया अगले वर्ष से हिंदू नया वर्ष बृहद रूप से मनाया जाएगा बैठक में मुख्य रूप से नरेंद्र खन्ना प्रकाश हजारिया निर्मल निगम पंकज शुक्ला मणिलाल भारती अकील मसूद चंद्र प्रकाश शर्मा रामलाल समुदे आदि प्रमुख रूप से थे।