30.9 C
Kanpur
Thursday, September 12, 2024
spot_img

Latest Posts

माँ बोली पुलिस कस्टडी से जिन्दा वापस घर नही पहुंचा बेटा, लगाया हत्या का आरोप

Roshani Singh / 27 March 2023

माधौगंज (हरदोई)। थानाक्षेत्र के ग्राम पहुंतेरा में सोमवार सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने दीपक 18 वर्ष पुत्र होसराम का शव लटका हुआ देखा, जिसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को सिरसा के पेड़ में बंधे गमछे से लटका देखा तो बदहवास हो गए। परिजनों ने बताया कि चौकी कुरसठ पुलिस एक मामले में रविवार दोपहर लगभग एक बजे दीपक को बुलाने घर गई थी। जिसके बाद उसी दिन पिता होसराम व चाचा अमरपाल उसे दोपहर लगभग 2 बजे चौकी जाकर पुलिस कस्टडी में छोड़ कर घर वापस लौट आए। सोमवार सुबह संदिग्ध अवस्था में उसका शव लटका हुआ मिला है। जिससे पूरे गांव में हड़कम्प मच गया।

परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर दी गई है। लगभग चार घन्टे तक परिजन व गांव के लोगों ने पेड़ से शव को नीचे नही उतारने दिया और उच्चाधिकारियों व फॉरेन्सिस टीम के मौके पर पहुंचने व न्याय दिलाए जाने को लेकर अड़े रहे। परिजनों का आरोप है कि युवक को एक मुकदमें में पूछताछ के वास्ते पुलिस कस्टडी में दिया था। जिसके बाद युवक को किस समय व किसके सुपर्द कर छोड़ा गया या फिर हत्या कर शव को गमछे में लटका दिया गया पूरी जानकारी का खुलासा किया जाए। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी नृपेन्द्र कुमार व सीओ बिलग्राम सतेन्द्र कुमार ने परिजनों को कार्रवाई आश्वासन देकर शव को पेड़ से नीचे उतारवाया। एएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। बताया कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर दिनेश व अशोक पुत्रगण चन्नू निवासी पहुंतेरा, सर्वेश पुत्र बिंदर निवासी ग्राम असमा मजरा पहुंतेरा व सर्वेश निवासी माधौगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

100% LikesVS
0% Dislikes

Latest Posts

spot_img

Don't Miss