30.9 C
Kanpur
Thursday, September 12, 2024
spot_img

Latest Posts

सर्वधर्म चौक पर नरियल फोड़कर सीवर लाइन का सांसद पचौरी ने किया शिलान्यास….

16 October 2022

  • कानपुर : 39 लाख की लागत से कार्य प्रारम्भ – 1050 मीटर लम्बी पडेगी सीवर लाइन…

कानपुर 16 अक्टूबर। सर्वधर्म चौराहे पर दर्शनपुरवा निवासियों की वर्षो से चली आरही सीवर समस्या के निराकरण करते हुये सांसद सत्यदेव पचौरी द्वारा वार्ड 81 एवं 20 सर्वधर्म चौक दर्शन पूरवा से लेकर संतनगर चौराहे तक 15वें वित्त आयोग अंतर्गत 39.00 लाख की लागत से बनने वाली 1050 मीटर की 18 इंची सीवर लाइन का पूजन कर शिलान्यास किया।

आपको बता दे की इससे पहले यह सीवर लाइन 12 इंची पड़नी थी जिसका क्षेत्रीय जनमानस द्वारा विरोध करने पर भौतिक परिस्थितियों को देखते हुये फिर इसे इसे 18 इंची लाइन पर स्वीकृति कर दी गयी। रविवार को सर्वधर्म चौक पर क्षेत्रीय पार्षद व सैकड़ो कार्यकर्त्ताओ के साथ सांसद ने नरियल फोड़ पूजन कर उक्त सीवर लाइन का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर सांसद ने क्षेत्रीय जनता को सम्बोधित करते हुये कहा की बीते कई वर्षो से क्षेत्रीय जनता सीवर की समस्या से जूझ रही थी जिसकी निराकरण की कड़ी में आज श्री गणेश हो गया है साथ ही उन्होंने कहा की अभी 39 लाख से स्वीकृति हुई है यदि इस सीवर लाइन के पड़ने में कोई आर्थिक बाधा आती है तो सांसद निधि से उसकी पूर्ती करने के लिये तैयार है।

इस अवसर पर उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड 20 की क्षेत्रीय पार्षद राधे पाण्डेय, अजय प्रताप सिंह, आँशुमेंद्र प्रताप,हनुमान पाण्डेय,सुशील अवस्थी, रामावतार सेंगर, धर्मेद्र सिंह, लक्की गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, जयंत दुबे सहित सैंकड़ो की संख्या में कार्यकर्त्ता गण मौजूद रहें।

50% LikesVS
50% Dislikes

Latest Posts

spot_img

Don't Miss