30.9 C
Kanpur
Thursday, September 12, 2024
spot_img

Latest Posts

चार सौ बीस किलो प्लास्टिक ग्लास नगर निगम के प्रवर्तन दल ने पकड़कर किया नष्ट

By Admin Digvijay Singh / 07 October 2023

(राजेंद्रा केसरवानी की रिपोर्ट) कानपुर : चार सौ बीस किलो प्लास्टिक ग्लास नगर निगम के प्रवर्तन दल ने पकड़कर किया नष्ट

माल को जब्त कर कूड़ा कांपेक्टर गाड़ी से दबवाया,50000 रुपए जुर्माना जमा कर छोड़ा लोडर को

कानपुर नगर।नगर निगम के प्रवर्तन दल को सूचना मिली की सुबह सुबह बर्रा 8 में प्रतिबंधित प्लास्टिक ग्लास लोड करके लोडर संख्या यूपी 78डीटी 5863 जा रहा है

तत्काल नजदीक रहने वाले प्रवर्तन दल के 6 सदस्यों को वहां भेजा गया। जैसे ही लोडर को रोका गया,उसका ड्राइवर अपना मोबाइल छोड़ कर और गाड़ी का जीपीएस लॉक लगा कर भाग गया।

नजदीक से मैकेनिकों को बुला कर जीपीएस को बायपास कर, लोडर स्टार्ट किया गया और प्रवर्तन दल के एक सदस्य द्वारा उसको चला कर नगर निगम लाया गया।

इस लोडर में 420 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक ग्लास के 100 कार्टन लोड थे जो “अवस्थी ट्रेडिंग कंपनी, पनकी” से बांदा जा रहे थे।

पूरे माल को जब्त कर कूड़ा कंपैक्टर गाड़ी से दबवाकर पनकी कूड़ा प्लांट भिजवा दिया गया और राजस्व निरीक्षक नफीस द्वारा 50,000 रुपए जुर्माना वसूलने के बाद लोडर छोड़ा गया।

इस अभियान में प्रवर्तन दल के सूबेदार अवधेश सिंह, रामेंद्र सिंह, हवलदार इंद्रजीत, जितेंद्र बहादुर, धनंजय और जितेंद्र सिंह शामिल रहे।

100% LikesVS
0% Dislikes

Latest Posts

spot_img

Don't Miss