19 November 2022
(उदय भान निषाद की रिपोर्ट)उन्नाव रामलीला ग्राउंड मैदान में विश्व शांति सेवा समिति के तत्वाधान में प्रसिद्ध कथा वाचक ठाकुर देवकीनंदन जी का कथा का आयोजन चल रहा है जहां पर प्रियाकांत जू मंदिर निर्माण के लिए आज उन्नाव में भूमि पूजन किया गया वृंदावन के बाद उन्नाव में भव्य व दिव्य बांके बिहारी जी का मंदिर बनेगा मंदिर निर्माण के लिए सदर विधायक पंकज गुप्ता ने 8 बीघे जमीन दान की है जमीन दान करने के बाद में कथावाचक ठाकुर देवकीनंदन महाराज ने भूमि पूजन का आयोजन किया महाराज जी के साथ सदर विधायक पंकज गुप्ता व उनकी पत्नी भी भूमि पूजन में शामिल हुई।