By Admin Digvijay Singh / 02 May 2024
(राजेंद्र केसरवानी जी की रिपोर्ट) कानपुर नगर। देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव प्रक्रिया चल रही है सभी पॉलिटिकल पार्टीयो ने अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबातोड जनसभाएं कर रहे हैं कानपुर में 4 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोड शो कर रहे हैं रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री कानपुर के सांसद प्रत्याशी रमेश अवस्थी के लिए जनता से समर्थन मांगेंगे इस कार्यक्रम को सकुशल निपटाने ट्रैफिक विभाग द्वारा बड़े वाहनों को जारी किए गए नो इंट्री पास 24 घंटे के लिए निरस्त कर दिए गए हैं डीसीपी यातायात आरती सिंह ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि 3 मई की रात 10:00 बजे से 4 मई की रात 10:00 बजे तक यातायात विभाग द्वारा जारी किए गए सभी तरह के नो एंट्री पास निरस्त किए जाते हैं इस दौरान कोई भी बड़े वाहन शहर की सीमा के अंदर प्रवेश नहीं हो सकेंगे।