25 January 2023
(गोविंदास की रिपोर्ट) अंतराष्ट्रीय जुडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता कु.निर्जरा बरार को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी ने किया सम्मान टीकमगढ़! राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर टीकमगढ़ में रानी अवंती बाई लोधी शासकीय गर्ल्स महाविद्यालय में जिले की होनहार बेटियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें जिले की खेल प्रतिभाओं लाडली बेटियों को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी गोस्वामी एवं विशिष्ट अतिथि गर्ल्स महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती उड़िया झाम, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रचना बुधौलिया ने कार्यक्रम के दौरान बेटियों को सम्मानित कर उन्हें विभिन्न पुरस्कार बांटे।इसके साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय जुडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता कु.निर्जरा बरार को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम में सहायक संचालक महिला बाल विकास ऋजुता चौहान, परियोजना अधिकारी शहरी श्वेता दुबे, मनोज भामरी,पर्यवेक्षक रमा कांति खरे सहित बड़ी संख्या में लाडली बेटियां एवं छात्राएं उपस्थित रहीं…..