By Roshani Chaurasia / 30 September 2021.
(विष्णु चंसोलिया की रिपोर्ट)उरई। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में उरई कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक ने अपने सहयोगी पुलिस बल के साथ पांच बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की गई 13 बाइक बरामद करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार प्रेस वार्ता में बताया कि इन अभियुक्तों मे चार उरई कोतवाली क्षेत्र के तथा एक जालौन कोतवाली का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि अभी एक अभियुक्त और जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। इन अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए इनके ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही भी की जाएगी। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग बाइक चोरी कर छिपाने के बाद ग्रहकों को बेंच देते थे। इस दौरान उरई कोतवाली के उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश तिवारी,राजेश कुमार, शशांक बाजपेई सहित अन्य पुलिस बल शामिल रहा।