दिग्विजय सिंह संवाददाता
कानपुर नगर, दिनांक 24 नवम्बर, 2022 (सू0वि0)
उपक्रीड़ाधिकारी, क्षेत्रीय खेल कार्यालय, कानपुर श्री अमित पाल ने बताया कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता दिनांक 22 से 25 नवम्बर, 2022 तक ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेली जा रही है।
उन्होंने बताया कि आज खेले गये सेमीफाइन मैच का परिणाम पहला सेमीफाइनल मैच ग्रीन पार्क रेड बनाम शिवा क्रिकेट एकेडमी मध्य खेला गया-ग्रीन पार्क रेड ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। शिवा क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 134 रन बनाये। शिवा क्रिकेट एकेडमी की ओर से बल्लेबाज अखिलेश ने सर्वाधिक 45 रन तथा ईशान ने 26 रन बनाये। ग्रीन पार्क रेड के गेंदबाज कदम मिश्रा ने 03 विकेट व पार्थ कौशिक व नीरज कुमार ने 02-02 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने ग्रीन पार्क रेड की टीम ने 13.1 ओवरो में 135 रन बनाकर विजय प्राप्त की। शिवा क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज प्रियांशू व रुद्रेश ने 02-02 विकेट लिये तथा अभिनव व विनायक ने 0-01 विकेट लिया।