30.9 C
Kanpur
Thursday, September 12, 2024
spot_img

Latest Posts

पं0 दीनदयाल उपाध्याय जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिताएं


दिग्विजय सिंह संवाददाता

कानपुर नगर, दिनांक 24 नवम्बर, 2022 (सू0वि0)
उपक्रीड़ाधिकारी, क्षेत्रीय खेल कार्यालय, कानपुर श्री अमित पाल ने बताया कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता दिनांक 22 से 25 नवम्बर, 2022 तक ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेली जा रही है।
उन्होंने बताया कि आज खेले गये सेमीफाइन मैच का परिणाम पहला सेमीफाइनल मैच ग्रीन पार्क रेड बनाम शिवा क्रिकेट एकेडमी मध्य खेला गया-ग्रीन पार्क रेड ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। शिवा क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 134 रन बनाये। शिवा क्रिकेट एकेडमी की ओर से बल्लेबाज अखिलेश ने सर्वाधिक 45 रन तथा ईशान ने 26 रन बनाये। ग्रीन पार्क रेड के गेंदबाज कदम मिश्रा ने 03 विकेट व पार्थ कौशिक व नीरज कुमार ने 02-02 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने ग्रीन पार्क रेड की टीम ने 13.1 ओवरो में 135 रन बनाकर विजय प्राप्त की। शिवा क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज प्रियांशू व रुद्रेश ने 02-02 विकेट लिये तथा अभिनव व विनायक ने 0-01 विकेट लिया।

उन्होंने बताया कि दूसरा सेमीफाइनल मैच ग्रीन पार्क हास्टल बनाम जी०एम०डी० वर्ल्ड स्कूल के मध्य खेला गया-जी०एम०डी० वर्ल्ड स्कूल की टीम ने मैच का टॉस जीत कर बैटिंग करने का फैसला लिया। जी०एम०डी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 188 रन बनाये, जिसमे आलोक ने सर्वाधिक 74 रन व प्रियांशु ने 27 व हसन ने 22 रन बनाये। ग्रीन पार्क हास्टल की ओर से गेंदबाज मयंक पाल ने 04 व भास्कर ने 03 व ध्रुव गुप्ता ने 01 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्रीन पार्क हास्टल की टीम ने 13.2 ओवरों में 121 रन बनाकर आ-लाउट हो गयी, जिसमें बल्लेबाज कुलदीप ने 19 रन व अमृत ने 14 रन तथा हर्ष ने 17 रन बनाये। जी०एम०डी टीम के गेंदबाज विशेष ने 04 विकेट व हर्ष, आदित्य व अनूप ने 02-02 विकेट लिये।

50% LikesVS
50% Dislikes

Latest Posts

spot_img

Don't Miss