30.9 C
Kanpur
Thursday, September 12, 2024
spot_img

Latest Posts

अन्ना गोवंश को गोकशी के लिए ले जाते हुए पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा

22 November 2022

मैथा कानपुर देहात। अन्ना गोवंश को गोकशी के लिए ले जाते हुए पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है। जब कि तीन लोग फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है। कोतवाली के नहरीबरी गांव के मुर्गी फार्म के समीप तीन गोवंश को क्रूरतापूर्वक बांधकर मंगलवार की सुबह बध करने के लिए जा रहे थे। उसी समय थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि नहरीबरी के सलिल उर्फ शैलेन्द्र व दो सगे भाई विकास उर्फ लोकेंद्र व आकाश को दो साड़ व एक गाय ले जा रहे थे। पुलिस ने सलिल व विकास को पकड़ लिया। जब कि आकाश भाग निकले। पुलिस को देख अज्ञात लोडर चालक परिचालक भी लोडर लेकर भाग निकले। पशुओं को छुड़वाकर गोशाला भिजवाया गया है।

100% LikesVS
0% Dislikes

Latest Posts

spot_img

Don't Miss