By Admin Roshani Singh / 24 May 2024
(करन ठाकुर की रिपोर्ट) इस समय अतिक्रमण को लेकर के लगातार अभियान चला रही है घंटाघर में आज दूसरे दिन भी पुलिस ने अतिक्रमण पर अभियान चला सड़क व फुटपाथ पर अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों को सामान को हटवाया और उनको हिदायत दी कि दोबारा यहां पर सामान ना लगाया जाए डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार ने अभियान का नेतृत्व किया उन्होंने बताया।
कि व्यापारियों की दिमाग में आ चुका है कि अतिक्रमण हटाने के लिए अभी आए हैं और 2 घंटे बाद चले जाएंगे तो फिर यह अतिक्रमण लगा लेते हैं लेकिन हम लोग अब प्रतिदिन इस तरह के अभियान चलाते रहेंगे जिससे दुकानदारों की आदत में आ जाए और सड़कों पर अतिक्रमण न हो और यातायात सुगम हो ।
उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश होगी कि चौराहे से 50 से 100 मीटर तक सड़क व फुटपाथ खाली रहे ताकि लोगों को आवागमन में दिक्कत ना हो हम व हमारा डिपार्टमेंट प्रतिदिन अतिक्रमण पर अभियान चलाता रहेगा देखिए क्या कुछ कहा डीसीपी पूर्वी ने