By Admin Roshani Singh / 23 July 2023
(जीत सिंह सेंगर की रिपोर्ट) कानपुर रायपुरवा पुलिस ने रक्तदान कर थैलेसीमिया सें पीड़ित लोगो को मदद करने का इंसानियत भरा एक प्रयास किया।
कानपुर रायपुरवा थाना अंतर्गत सिटी क्लब होटल में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, इस रक्तदान शिविर में रायपुरवा थाना पुलिस टीम के द्वारा रक्तदान कर के बेहतरीन कार्य किया।
रक्तदान करने वाले पुलिसकर्मियों को एसीपी अनवरगंज सृष्टि सिंह व रायपुरवा थाना प्रभारी अमान सिंह ने सम्मान पत्र दिया।
थैलेसीमिया एक अनुवांशिक रोग है जो कि माता पिता या दोनों के जींस में गड़बड़ी के कारण होता हैं। रक्त में हीमोग्लोबिन 2 तरह के प्रोटीन से बनता है – अल्फा और बीटा ग्लोबिन। इन दोनों में से किसी प्रोटीन के निर्माण वाले जीन्स में गड़बड़ी होने पर थैलेसीमिया होता हैं।
इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को बाहरी रक्त कि बेहद सख्त आवश्यकता होती है