11 June 2022.
(करन ठाकुर की रिपोर्ट) कानपुर- इन दिनों उत्तर भारत के कई शहर तपिस की चपेट में है ऐसे में सड़क पर चलने वाले राहगीरों के लिए अनेक संस्थाएं प्याऊ और शरबत के वितरण का आयोजन करती है ऐसे में चुन्नीगंज में शरबत वितरण का आयोजन किया गया।
एकादशी होने व भीषण गर्मी होने के चलते शनिवार को शरबत वितरण का कार्यक्रम आहूत किया गया। कार्यक्रम संचालक शिव शंकर सविता ने बताया कि गर्मी में लोगो की मदद करने के उपाय करने चाहिए जिससे सड़क पर चलने वाले लोगो को डिहाइड्रेशन की समस्या न हो सके।
क्योंकि डिहाइड्रेशन होने से जान तक जा सकती है ऐसे में जो सक्षम हो उन्हें इस तरह का कार्यक्रम करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से किरण सविता, अतुल कुमार, अभिषेक, रितिक, निहाल, जावेद अंसारी, राजेश यादव, मनीष सविता, प्रदीप श्रीवास्तव, डिंपल श्रीवास्तव, अमित, मनोज आदि लोग उपस्थित रहे।