संवाददाता करन ठाकुर 22 दिसंबर 2024
आज दिनांक 22/01/2024 सिविल लाइन्स स्थित पदम अपार्टमेन्ट में तीन दिवसीय पंचकल्याणक कार्यक्रम के पश्चात् प्रभु श्री राम के दरबार की स्थापना बैण्ड बाजों के साथ प्रभु की शोभा यात्रा निकाल कर की गई जिसमें अपार्टमेन्ट के सभी निवासियों ने पूरे जोश के साथ प्रभु श्री राम की “जय श्री राम” के उद्घोष के साथ वन्दना की।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपार्टमेन्ट सोसाइटी के अध्यक्ष श्री जी०डी०. अग्रवाल जी, सोसाइटी सचिव श्री सुमेर जैन, कोषाध्यक्ष श्री राजकुमार गुप्ता जी. पवन उप्पल जी, राकेश भवसिंहका जी, अशोक गुप्ता जी, संजीव अरोड़ा जी, प्रवीन गोयनका जी एवं मात्र शक्ति श्रीमती अंजू भवसिंहका, श्रीमती रेखा गुप्ता, श्रीमती सुनीता जैन, श्रीमती शशि उप्पल उपस्थित रहीं।