21 August 2022 / Bollywood news /
बॉलीवुड में रिश्ते बनते बिगड़ते रहते हैं। कहते हैं कि कपूर एंड संस के सेट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट का प्यार परवान चढ़ा हुआ था। दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन कुछ निजी कारणों के कारण दोनों का रिश्ता टूट गया और पता चला कि आलिया रणबीर कपूर को डेट करने लगी। साल 2022 में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी हो गयी। अलिया से ब्रेकअप के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा के अफेयर की खबरें नहीं सुनाई पड़ी। प्यार के जुदा होने के बाद लगातार सिद्धार्थ मल्होत्रा की सभी फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप होने लगी।
ऐसा लग रहा था कि सिद्धार्थ मल्होत्रा का करियर खत्म हो जाएगा लेकिन एक वक्त ऐसा आया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक ही फिल्म ने उनके सारे दुखों की भरपाई कर दी। सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह साल की सुपरहिट फिल्म बनीं। फिल्म की लोकप्रियता आसमान छू रही थी। दर्शकों को भी फिल्म खूब पसंद आयी। फिल्म की खासियत यह थी कि फिल्म देश के वीर कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक थी, जो कारगिल युद्ध में शहीद हो गये थे। इस फिल्म ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की किस्मत बदल दी। वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा की लव लाइफ की भी शुरूआत हो गयी।
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा की को-स्टार कियारा आडवाणी से उनकी नजदिकियों के किस्से मीडिया में सुनाई पड़ने लगे। दोनों कई बार साथ देखें जाते हैं। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री भी लजवाब थी। दर्शकों को ये जोड़ी खूब पसंद आयी। रिपोर्ट के मुताबित सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक दूसरे को डेट कर रहे
हाल ही में विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा करण जौहर के शो कॉफी विद करण में पहुंचे। शो में करण जौहर ने साफ- साफ तरीके से सिद्धार्थ मल्होत्रा से पूछ लिया कि वह कियारा आडवाणी से शादी करेंगे या नहीं। इस बाद पर सिद्धार्थ मल्होत्रा बड़े हैरान हो गये और वह करण की बात से ब्लश करने लगे। वहीं सोफे पर बैठे विक्की कौशल हंसते हुए शेरशाह फिल्म का गाना राता लंबिया लंबिया रे गुनगुनाने लगे। शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा हां भी साफ नहीं बोल रहे थे और ना भी नहीं कह रहे थे। वह शरमा रहे थे तभी करण ने उनकी दुविधा को दूर करने के लिए अपने शो में, जो पहले कियारा आडवाणी को बुला चुके थे उनका एक वीडियो दिखाया।
अब कियारा आडवाणी से शादी के सवाल पर जिस तरह से सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जवाब दिया है उससे मामूल पड़ता है कि ये कोई केजुअल रिलेशनशिप नहीं है दोनों एक दूसरे के लिए सीरीयल हैं। शादी का कब होगी इसकी जानकारी नहीं हैं क्योंकि दोनों सितारों के पास कई फिल्मों के प्रोजेक्ट हैं जिसे पूरा करने में सालों लगने वाले हैं। 20 अगस्त को कियारा और सिद्धार्थ को मुंबई में धर्मा ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया। जब वे अपनी कार पर बैठे थे तो अभिनेत्री को सिद्धार्थ को गौर से देखते हुए देखा गया था। बाद में करण जौहर को भी धर्मा बिल्डिंग से बाहर निकलते देखा गया।