विधायिका ने सरकार द्वारा बंजारा समाज के लिए चलाई गई योजनाओं की दी जानकारी
घाटमपुर कानपुर विपुल सिंह 8 जनवरी 2024
नगरसोमवार को विधायक घाटमपुर सरोज कुरील जी ने बंजारा (नायक)समाज के चार गांव रूपनगर (घुघुवा), दुबई (गराथा), शाखा जानवारा, रहती खालसा के बंजारा समाज के आवास के लाभार्थियों को रूपनगर में एकत्रित कर सरकार द्वारा समाज के लिए चलाई जा रही बंजारा आवास योजना के बारे में बताया। विधायिका सरोज कुरील अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह का भ्रष्टचार बंजारा समाज के आवास में ना हो। साथ ही लाभार्थियों से सीधा संवाद कर समाज को जागरूक भी किया। कार्यक्रम के दौरान विधायिका ने कंबल वितरण भी किया। मौके पर रामस्वरूप बंजारा, साहूकार बंजारा, गुलाब बंजारा,रामआसरे बंजारा, फूल सिंह बंजारा, रामप्रकाश बंजारा (दुबई), महाजन बंजारा (शाखा), भूपेंद्र सिंह नायक, ओमकार बंजारा आदि समाज के सैकड़ों लोग मौके पर मौजूद रहे।.