27 January 2023
(गोविंदास की रिपोर्ट) टीकमगढ़ में मनाया गणतंत्र दिवस समारोह, रिमझिम बारिश के बीच डीएम ने फहराया तिरंगा स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति…. टीकमगढ़! जिले में गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह पूरे सम्मान के साथ मनाया गया मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड पर हुआ कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने तिरंगा झंडा फहराकर कर परेड की सलामी ली इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी…..
पुलिस परेड ग्राउंड में पिछले 15 दिनों से गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां चल रही थी आज सुबह रिमझिम बारिश होने लगी इसके बावजूद गणतंत्र दिवस समारोह पूरी गरिमा के साथ मनाया गया कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने पहले संयुक्त कार्यालय भवन में तिरंगा झंडा फहराया इसके बाद मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली इस दौरान पुलिस जवानों के अलावा एनसीसी,एनएसएस कैडेटस और स्कूली बच्चे परेड में शामिल रहे परेड के बाद कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया ।
फिर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गानो पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी पुलिस परेड ग्राउंड के अलावा जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थाओं में 26 जनवरी के उपलक्ष में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया समारोह के समापन पर स्कूली बच्चों को पुरस्कार बांटे गए साथ ही बेहतर काम करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इसके अलावा जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिजनों को अधिकारों अधिकारियों ने सम्मानित किया…..