30.9 C
Kanpur
Thursday, September 12, 2024
spot_img

Latest Posts

कानपुर लोकसभा में वैश्य मतदाताओं की उपवर्गों के हिसाब से संख्या गलत प्रसारित

BY ADMIN DIGVIJAY SINGH / 12 APRIL 2024

(प्रदीप वर्मा की रिपोर्ट) कानपुर वैश्य समाज के मतदाताओं की असली संख्या पर राजनीतिक दलों व मीडिया द्वारा सही आंकड़ा प्रस्तुत न करने के संबंध में आज पत्रकार वार्ता करते हुए अखिल भारतीय वैश्य महा परिषद ने कुछ आंकड़े प्रस्तुत किये । जिनमे उन्होंने बताया कि कानपुर लोकसभा में वैश्य मतदाताओं की उपवर्गों के हिसाब से संख्या गलत प्रसारित है सही संख्या बताते हुए

उन्होंने बताया कि अग्रवाल समाज में 75 हजार मतदाता, ओमर वैश्य समाज में एक लाख मतदाता, दोसर वैश्य समाज में 60000 मतदाता, मारवाड़ी माहेश्वरी समाज में 25000, बाथम वैश्य में 7000 मतदाता, जायसवाल 65000, गुलहरे शिवहरे 20000, यज सैनी हलवाई वैश्य 40000, कसौधन वैश्य 12000, गहोई 10000, महावरे 5000, रौनियार 8000, अयोध्यावासी 40000, बिश्नोई 8000, माथुर वैश्य समाज 25000, अग्रहरि समाज 50000, राजवंशी 5000,

खंडेलवाल 5000, रस्तोगी रोहलगी 20000, जैन समाज 50000, पोरवाल 8000, केसरवानी 30000, महाजन 10000, कांदू भुजी 15000 मददेशिया वैश्य 20000, कमलापुरी 5000, कसेरा 10000, वाष्णेय 5000 साहू समाज 20000, चौरसिया 30000 और भी अनेक उपवर्ग हजारों की संख्या में है जो वैश्य समाज में हैं। यह सब संख्या आंकड़े सभी वैश्य उपवर्गों द्वारा प्रमाणित है । लोकतंत्र में संख्या के बल के आधार पर ही जातियों व समाजों को प्रमुखता मिलती है अथवा सम्मान प्राप्त होता है।

पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से शिव कुमार जायसवाल (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) विजय गुप्ता, भूपेंद्र गुप्ता, सुनील गुप्ता, हरिवाणी, सुरेंद्र जयसवाल, अनुराग अग्रवाल, के. के. गुप्त, राजेन्द्र गुप्ता, अजय जयसवाल (बब्लू), शिवकुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

50% LikesVS
50% Dislikes

Latest Posts

spot_img

Don't Miss