30.9 C
Kanpur
Thursday, September 12, 2024
spot_img

Latest Posts

कुवंटिया मेले में आपस में लड़ रहे लोगों को अलग करने गई पुलिस पर ही हुआ हमला।

संवाददाता रवींद्र शुक्ला मल्लावां हरदोई नवम्बर।

29 नवंबर 2023
मल्लावां थाना अंतर्गत ग्राम नसीरपुर में लगने वाले कुंवटिया मेला में आपस में झगड़ रहे लोगों को ड्यूटी पर तैनात सिपाही हेड कांस्टेबल अजय कुमार व सुधाकर मौर्य ने छुड़ाने का प्रयास किया जिस पर झगड़ा कर रहे लोग ही सिपाहियों पर हमलावर हो गए और मारपीट करने लगे। आसपास मेले में मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह सिपाहियों को बचाया। मौके पर सूरज अंकुश ज्ञानी पुत्र जुगल किशोर निवासी बीकापुर को पकड़कर थाने लाया गया और चार लोगों सहित करीब सात लोगों पर मुकदमा पंजीकृत करते

हुए जेल भेजने की कार्रवाई की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह झगड़ा शराब की ज्यादा कीमत की बिक्री पर सेल्समैन से वाद विवाद होने के बाद शुरू हुआ। वैसे तो यह मेला जूंए के फण व मांस बिक्री के लिए मशहूर है क्षेत्र से लगाकर अन्य जिलों से जुंवाड़ियो व मांस खाने के शौकीन लोगों का जमावड़ा होता है। प्रतिवर्ष लगने वाला यह मेला अराजक तत्वों के आकर्षण का केंद्र रहता है।

75% LikesVS
25% Dislikes

Latest Posts

spot_img

Don't Miss