रजनीश बाजपेई रसूलाबाद कानपुर देहात। कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने तथा समाज को अपराध एवं भयमुक्त रखने के लिए योगी सरकार द्वारा तहसील क्षेत्र में थाना बनने की कवायद शुरू हो गई है। जिसको लेकर जगह की खोजबीन भी हो गई है। जहां साफ सफाई का कार्य भी शुरू हो गया है। रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र में आने वाली पुलिस चौकी तिस्ती सबसे बड़ी चौकी मानी जाती थी । चौकी क्षेत्र का एरिया ज्यादा होने के कारण अपराध रोकने में एवं फरियादियों को रसूलाबाद थाना आने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता था फरियादियों की समस्याओं को देखते हुए सरकार द्वारा तिस्ती चौकी को थाना में परिवर्तित करने का निर्णय किया गया। तिश्ती चौकी कानपुर देहात के सबसे किनारे क्षेत्र में पढ़ती थी जिसके बाद से ही कानपुर नगर की शुरुआत हो जाती थी । जिसको दृष्टि गत रखते हुए शासन द्वारा तिस्ती को थाना बनाने का कार्य शुरू हो गया है। सूरजपुर गांव के निकट भट्टे के पास जमीन का चिन्हांकन किया गया। जहां साफ सफाई का कार्य चालू हो गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक सुनीति एवं तहसीलदार राजकुमार चौधरी चल रहे कार्य पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं । वहीं थाना बनने वाले स्थान पर ग्रामीणों ने अपने पट्टा होने की बात कही जिस पर तहसीलदार द्वारा सभी को समझा कर शांत करा दिया गया।